Yes Bank Latest News
यस बैंक के शेयर सोमवार को फोकस में है कंपनी का शेयर शुक्रवार को एनएससी पर ₹22 का हाई लगाया है और 22 के पास ही जाकर क्लोज हो गया है
शेयर में तेजी का एक बड़ी वजह है
शेयर में तेजी का एक बड़ी वजह है दरअसल येस बैंक ने ₹4234 करोड़ के एनपीए की बिक्री के लिए रूचि पत्र आमंत्रित किया है बता दे की यस बैंक के शेयर की कीमत 14 दिसंबर 2022 को 52 सप्ताह के हाई के लेवल 24.75 पर पहुंच गई थी और 23 अक्टूबर 2023 को 52 सप्ताह के निचले स्तर 14 पर पहुंच गई थी
क्या है डिटेल
हमारे रिपोर्ट के अनुसार यस बैंक ने ₹4234 करोड़ के एनपीए की प्रस्तावित बिक्री के लिए रूचि पत्र आई ओ आई आई आमंत्रित किया है रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि बैंक ने 3092 करोड़ का कॉर्पोरेट एनपीए को ब्लॉक कर दिया है जिसमें 31 अक्टूबर 2023 तक 3073 करोड़ का फंड आधारित बकाया और 17.53 करोड़ का गैर आधारित फंड शामिल है
क्या है एक्सपोर्ट की राय
करीब डेढ़ महीने में शेर ने 50 फ़ीसदी का उछाल हालांकि अभी भी अपने 52 सप्ताह के ऊंचे स्तर पर 10 फ़ीसदी नीचे है एनालिस्ट स्टॉक के सर्वात्मक संकेत दे रहे हैं और उनका मानना है कि समय स्टॉक खरीदने के योग है
Tags:
STOCKMARKETEWS